बांदा, जनवरी 24 -- बांदा। संवाददाता राजकीय पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक परिश्रम के लिए सम्मानित करना एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ व विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार राज व छात्र नेता शैलेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रधानाचार्य वीवी रमन ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से छात्रों को राष्ट्र निर्माण की भूमिका निभाने को कहा। विभिन्न शाखाओं से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं, एनईपी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...