रांची, फरवरी 2 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति, झारखंड की ओर से डिप्लोमा इन फार्मेसी द्वितीय वर्ष (सत्र 2021-23) की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष जादू नाथ मार्डी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। मार्डी ने बताया कि राज्य के सभी संस्थानों में अध्ययनरत डिप्लोमा इन फार्मेसी के सत्र 2021-23 के छात्रों की परीक्षा का आयोजन केंद्रीकृत परीक्षा केंद्र वाईबीएन यूनिवर्सिटी, नामकुम में 28, 29 व 30 नवंबर को किया गया था। परीक्षा का परिणाम समिति की वेबसाइट www.dpharmaexamcommittee.com पर जारी कर दिया गया है। फार्मेसी छात्रों का अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति, झारखंड को अब पूरी तरह ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसी के तहत अब डिप्लोमा इन फार्मेसी ...