देहरादून, फरवरी 4 -- जल निगम में डिप्लोमा इंजीनियर्स के खाली पदों पर जल्द प्रमोशन की मांग सातवें वेतनमान के बकाया एरियर भुगतान समेत लागू हो संशोधित वाहन भत्ता देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जल निगम ने शासन को पूर्व में किए गए वादों को पूरा करने की याद दिलाई। सचिव पेयजल शैलेश बगोली से डिप्लोमा इंजीनियर्स के खाली पदों पर जल्द प्रमोशन की मांग की। सातवें वेतनमान के बकाया एरियर भुगतान समेत संशोधित वाहन भत्ता लागू किए जाने पर जोर दिया। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की इन तमाम मांगों के निस्तारण को सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने वार्ता का समय भी दे दिया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि 10 फरवरी को सचिव पेयजल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में संघ की ओर से मजबूती से अपना पक्ष रखा जाएगा। बताया जाएगा क...