बलरामपुर, अगस्त 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जिला इकाई की ओर से प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय प्रमोद कुमार आचार्य की द्वितीय पुण्यतिथि को पौधारोपण संकल्प दिवस के रूप में मनाया। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने कैंपस के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर फलदार व छायादार पौधे लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग परिसर, निरीक्षण भवन व कर्मचारी आवास परिसर में वृहद स्तर पौधे लगाए गए। यह पौधे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जिला इकाई ने सहयोगी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं लिपिक संवर्ग के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष इं. बनारसी राम एवं संचालन जिला सचिव इं. रामाशंकर यादव ने की। इस दौरान सहायक अभियंता इंजीनियर भानु प्रताप सिंह, प...