अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- अल्मोड़ा। लंबे समय से मांग के बाद भी समस्याओं का निदान नहीं होने पर डिप्लोमा इंजीनियर्स में आक्रोश व्याप्त है। 27 सूत्रीय मांगों के लिए उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह मटियानी ने बताया कि दो फरवरी से 23 फरवरी तक प्रथम चरण का आन्दोलन चरणबद्ध तरीके से करने का निर्णय लिया गया है। दो को सभी जिलों के शाखा मुख्यालयों पर डिप्लोमा इंजीनियर्स की ओर से बैठक होगी। दस को जिला मुख्यालयों में बैठक होगी। 18 को जिला मुख्यालयों में धरना देंगे और डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजेंगे। 23 को देहरादून में महासंघ के समस्त डिप्लोमा इंजीनियर्स रैली निकाल सचिवालय का घेराव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...