देहरादून, जून 17 -- डिप्लोमा इंजीनियर्स की मांगों को लेकर नए सिरे से बनेगा दबाव महासंघ की नई कार्यकारिणी ने वेतन विसंगति से जुड़े विषयों के निस्तारण पर दिया जोर पुरानी एसीपी के साथ ही पुरानी पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को तेज होगा दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की नई कार्यकारिणी ने मांगों के निस्तारण को नए सिरे से दबाव तेज किए जाने पर जोर दिया। महासंघ महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि वेतन विसंगति दूर किए जाने के साथ ही पुरानी एसीपी के साथ ही पुरानी पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित की मांग की। महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि जल्द नई कार्यकारिणी की बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। मांगों के निस्तारण को चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। पहले शासन, सरकार से अनुरोध, निवेदन किया जाएगा। कहा...