देहरादून, जुलाई 2 -- देहरादून। लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियरों ने बुधवार को लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर अपनी 15 सूत्रीय मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि संघ लंबे समय से अपनी मांगों के समाधान की आवाज उठा रहा है लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। डिप्लोमा इंजीनियर संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष सीडी सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को सुभाष रोड स्थित लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज के के कैंप कार्यालय पहुंचा। इस अवसर पर सैनी की ओर से संघ का 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। उन्होंने कहा कि विभाग के इंजीनियरों की तबादला एक्ट से संबंधित दिक्कतों को दूर नहीं किया गया है। इसी तरह प्रमोशन, ढ़ांचा पुनर्गठन की मांगे भी लंबित हैं। ऐसे में इन सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाए। लोनिवि मंत्री...