प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। आईईआरटी के शैक्षिक सत्र 2025-26 में तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियिरंग में गुरुवार तक ही प्रवेश होगा। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया बंद हो जाएगी। अब तक 975 सीटों के सापेक्ष तकरीबन 874 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। बुधवार को 30 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने बताया कि सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स व ब्वायज की सीट फुल हो गई हैं। अनुसूचित जाति ब्वायज की 4 सीट प्लास्टिक में शेष बची है। अनुसूचित जाति व जनजाति गर्ल्स के लिए सीट बची हुई है अब तक 874 अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अंतिम दिन काउंसिलिंग में प्रत्येक वर्ष की भांति सीटे फुल हो जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...