रांची, अगस्त 4 -- नामकुम, संवाददाता। डिप्लोमा अभियंता संघ के केंद्रीय कार्यालय आंबेडकर नगर नामकुम में पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने स्व. सोरेन के निधन को राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए शोक संतप्त परिवार को दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मौके पर अनिमेष अंशु, राजेश भगत, ज्ञानदेव महतो, संजीत कुमार, देवबिहारी यादव, शहनवाज खान, गुप्तेश्वर राम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...