नई दिल्ली, फरवरी 13 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' के दूसरे एपिसोड में छात्रों संग बातचीत की है। इस दौरान छात्रों ने दीपिका से कई सवाल पूछे, जिसका एक्ट्रेस ने बड़ी ही सरलता के साथ जवाब दिया। इसी दौरान कुछ छात्रों ने दीपिका से डिप्रेशन को लेकर सवाल किया। जिसके बाद उन्होंने छात्रों को अपनी डिप्रेशन वाली कहानी के बारे में बताई। दीपिका ने बताया कि एक पल उनकी जिंदगी में ऐसा आया था जब वो पूरी तरह से हार चुकी थीं और जीना नहीं चाहती थी। लेकिन बाद में उन्होंने डिप्रेशन से लड़ने का फैसला किया। एक्ट्रेस की इस कहानी ने छात्रों को मोटिवेट किया। आइए जानते हैं दीपिका ने क्या बताया?मुझे एहसास हुआ मैं डिप्रेशन में हूं दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैंने स्कूल में सबसे पहले स्पोर्ट में हिस्सा लिया और खेला, फ...