लखनऊ, सितम्बर 24 -- गोमतीनगर सृजन विहार कालोनी में 27 वर्षीय होटल व्यवसायी कार्तिकेय राज वर्मा ने फांसी लगा ली। मूल रूप से अंबेडकर नगर बसखारी के आइनलपुर के रहने वाले थे। कार्तिकेय के जीजा कावेंद्र चौधरी बस्ती जिले की कप्तानगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। परिवारीजनों ने किसी आरोप से इंकार किया है। उनका कहना है कि कार्तिकेय राज कुछ महीनों से अवसाद में थे। उनका इलाज भी चल रहा था। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक कार्तिकेय के पिता शोभा राम वर्मा बलिया में जिला पंचायत विभाग में इंजीनियर हैं। कार्तियकेय लखनऊ में मां नीलम, नानी, पिता के साथ रहते थे। मंगलवार रात कार्तिकेय के पिता घर पर नहीं थे। खाने के बाद अन्य परिवारीजन सोने चले गए। बुधवार सुबह नौकर रामपाल सफाई कर रहा था। उसने कमरे में पंखे से फंदे पर कार्तिक...