बिजनौर, फरवरी 25 -- कोतवाली शहर की शक्ति कालोनी निवासी अमेरिका रिटर्न पीएचडी शिक्षक ने डिप्रेशन के चलते गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों में कोहराम मच गया। शहर कोतवाली की शक्ति कालोनी निवासी डॉ. कुलभूषण सिंह (46) पुत्र सत्यपाल सिंह कमेस्ट्री में पीएचडी शिक्षक हैं। वो कमेस्ट्री की कोचिंग व आनलाइन क्लास चलाते थे। उनके एक बेटा (5) व बेटी (8) है। सोमवार को दोपहर डॉ. कुलभूषण ने 315 बोर के तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। डा. कुलभूषण के आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों के मुताबिक डा. कुलभूषण कुछ समय से डिप्रेशन में थे। इसी के चलते होने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया है। कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि डा. कुलभूषण ने तमंचे से सीने में गोली मारकर...