बांदा, मई 6 -- बांदा, संवाददाता। डिप्रेशन में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। दो माह पहले जान देने का प्रयास किया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तिंदवारी थानाक्षेत्र के भुजरख गांव निवासी 20 वर्षीय समरजीत पुत्र केशव चंद्र ने रविवार शाम घर में छप्पर की धन्नी के सहारे रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर जब भाभी अंदर पहुंची। उसने देवर को फंदे से लटका देखा तो चीख पड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के चाचा धनराज ने बताया कि भतीजा मानसिक रूप से परेशान रहता था। दो माह पहले भी उसने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था, तब उसे बचा लिया गया था। उसके पिता की कई साल पहले बीमारी से मौत...