हरिद्वार, सितम्बर 6 -- श्यामपुर संवाददाता। पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना मिली कि चंडी घाट बस्ती में एक युवक आत्महत्या का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही चंडी घाट चौकी पुलिस ने उसकी जान बचा ली। पुलिस कांस्टेबल तेजेन्द्र ने युवक को बातचीत में उलझाकर ध्यान भटकाया, जबकि दूसरे ने कमरे की छत की टीन फाड़कर भीतर प्रवेश कर पंखे से लटके युवक को नीचे उतार लिया। युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है और वह पुरी नगर, चंडी घाट बस्ती का निवासी है। युवक की एक बहन मानसिक रूप से विकलांग है, दूसरी दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। मां ब्लड कैंसर की तीसरी स्टेज से पीड़ित हैं, जबकि पिता शमशान घाट के पास दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...