नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- विजय वर्मा, बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अब विजय ने बताया कि कैसे कोविड लॉकडाउन के दौरान वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि मुंबई में जब वह अकेले थे तो वह काफी अकेला और डर महसूस कर रहे थे। लेकिन ऐसे समय में उनकी मदद की आमिर खान की बेटी आइरा खान ने।कैसे की थी आइरा ने मदद रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में विजय ने कहा, 'एक दिन मुझे एहसास हुआ, मैं अपने काउच से 4 दिन से मूव क्यों नहीं कर पा रहा हूं। आखिर हो क्या रहा है? उस समय इरा और गुलशन देवियाह मेरे सपोर्ट सिस्टम थे। आइरा उस समय दहाड़ को असिस्ट कर रही थीं और शूटिंग के दौरान हम अच्छे दोस्त बन गए थे। हम जूम में एक-दूसरे को वीडियो कॉल करते, डिनर पर जाते। आइरा पहली इंसान थीं जिन्होंने ये नोटिस...