संवाददाता, जुलाई 9 -- आज बहुत देर तक जग रहे हो बेटा, कुछ नहीं पापा...बस आज नींद नहीं आ रही है। यह चंद लाइन कहने के बाद यूपी के कानपुर में एक युवक ने अपना मोबाइल तोड़ा फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव फंदे से झूलता देख पिता के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच कर साक्ष्यों का संकलन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता ने किसी से विवाद की बात कही है। पुलिस डिप्रेशन में आत्महत्या बता रही है। जानकारी के अनुसार रावतपुर के आदर्श नगर निवासी घनश्याम विश्वकर्मा का 20 वर्षीय बेटा विनीत एक दुकान में हेल्पर का काम करता था। परिवार में मां बबिता व छोटा भाई निश्चय है। पिता ने बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे वह टीवी देख रहे थे। इस बीच विनीत मोबाइल ह...