मुंगेर, जुलाई 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत घोषीटोला निवासी राजेन्द्र साह की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी ने डिप्रेशन में आकर बुधवार की सुबह आत्महत्या करने की नीयत से फिनाइल पी लिया। लक्ष्मी देवी को उसकी मां ने गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार दो मासूम बच्चियों की मां लक्ष्मी देवी का पति चेन्नई में मजदूरी करता है। पिछले दो साल से पति लक्ष्मी देवी से मिलने नहीं आता है फोन पर कभी कभी बात होने पर वह दूसरी शादी कर लेने की बात कहता है। जिस कारण लक्ष्मी देवी कई दिनों से डिप्रेशन में थी। बुधवार की सुबह उसने आत्महत्या करने की नीयत से फिनाइल पी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...