भोपाल, अगस्त 15 -- मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसपिल पर कक्षा 7वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। प्रिंसिपल पर आरोप है कि उसे बच्ची को डिप्रेशन से राहत देने के नाम पर गले लगाने की कोशिश की। इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने उसे धमकी भी दी कि अगर इस बारे में उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। घटना 26 जुलाई की बताई जा रही है लेकिन खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने अपने परिवार के साथ 11 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंसिपल 26 जुलाई को पीड़िता की क्लास में आया, उसे अपनी सबसे अच्छी छात्रा कहा और उससे कहा कि "जब एक शिक्षक डिप्रेशन में होता है, तो अपने पसंदीदा छात्र को गले लगाने से तनाव कम होता है। रिपोर्ट के मुताबिक उसी दिन शाम करीब 4 बजे, जब क्लास खत्म ह...