मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- डिप्थीरिया (गला घोटू) संक्रमण के मामलों को देखकर मुरादाबाद में विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। यह अभियान 10 मई तक जिले के सभी शहरी व ग्रामीण स्कूलों में कक्षा 5 के 10 वर्ष की आयु वाले बच्चों को तथा कक्षा 10 के 16 वर्ष की आयु वाले छात्राओं को टीडीएस वैक्सीन का टीकाकरण होना है।इस दौरान बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में एएनएम वैशाली मौर्य द्वारा टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने अभिभावकों को बताया कि डिप्थीरिया एक संक्रामक रोग है। यह बैक्टीरिया से होता है। गले और श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। जिससे सांस लेने में कठिनाई बुखार और कमजोरी जैसी लक्षण देखने को मिलते हैं। यह बीमारी खास कर बच्चों में अधिक होती है। समय रहते इसका उपचार करना अति आवश्यक है। इस...