सुल्तानपुर, अप्रैल 23 -- कुड़वार, संवाददाता डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एक पखवाड़े के लिए विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत स्कूलों और मदरसों में टीकाकरण किया जायेगा। गुरुवार से शुरू होकर 10 मई तक चलने वाले डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान में कक्षा पांच और कक्षा दस के बच्चों को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल होगा। जिलाधिकारी ने डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन से शत प्रतिशत टीकाकरण करने का आदेश दिया है। इसके लिए सभी विद्यालयों व मदरसों के प्रधानाचार्यों को विद्यालयों में टीमों के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद के 2640स्कूलों, मदरसों से कक्षा पांच में पढ़ने वाले 34741और कक्षा दस में पढ़ने वाले 21364बच्चों को डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन लगाई जायेगी। मुख्य ...