बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। संवाददाता तहसील के खप्टिहाकलां कस्बे में एजाज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अहमद को डिप्थीरिया की बीमारी होने पर स्वास्थ्य टीम तिंदवारी द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीएचसी तिंदवारी से चिकित्सकों की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों की जांच की। डाक्टर के लाख समझाने पर पीड़ित मरीज एजाज मोहम्मद के परिजनों ने दवा लेने से इंकार कर दिया। ग्राम प्रधान पति रामचंद्र के समझाने पर दवा ली। नूर मोहम्मद के किराने की दुकान भीड़ देख चिकित्सकों ने बंद कराया। लगभग 70 मरीजों को सर्दी जुकाम बुखार खांसी का इलाज किया गया और लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। टीम में डा. सुमन मिश्रा, डा. रूपेश त्रिपाठी, सरिता गौतम, शोभित गुप्ता के अलावा एएनएम शिव कांति अवस्थी, ममता चौरसिया, सीएचओ मीनू आशा बहुएं आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...