चम्पावत, जुलाई 29 -- चम्पावत के डिप्टेश्वर महादेव मंदिर में तीन अगस्त को शिवार्चन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भंडरा भी लगेगा। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने बैठक में चर्चा की। उत्तरमुखी गंडक नदी के किनारे स्थित डिप्टेश्वर महादेव मंदिर में तीन अगस्त को शिवार्चन किया जाएगा। आयोजन को लेकर समिति सदस्यों ने विचार विमर्श किया। डिप्टेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर पांडेय और सचिव शंकर सिंह खाती ने बताया कि कि तीन अगस्त को शिवार्चन के बाद अपरान्ह तीन बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में तमाम लोग मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...