एटा, अप्रैल 30 -- मंगलवार को डिप्टी सीवीओ ने आजमनगर गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंशों के स्वास्थ्य, खानपान, चारे पानी आदि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अलीगंज क्षेत्र के आजमनगर स्थित अस्थाई गौशाला केंद्र पर गर्मी के मौसम को देखते हुए डिप्टी सीवीओ डा. रविकांत ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पानी की पर्याप्त व्यवस्था को देखा गया। गोवंशों को पानी उपलब्ध कराने के लिए समर की व्यवस्था की गई है। कुछ गोवंश बीमार स्थिति में मिले। उनका उपचार किया गया और ध्यान रखने के लिए केयर टेकारों को निर्देशित किया गया। साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर फटकार लगाई और गंदगी के निस्तारण को निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...