एटा, सितम्बर 24 -- उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक 26 सितंबर को एटा आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह एटा मेडिकल कालेज में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को परखेंगे। उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कालेज प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। बुधवार को सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने मेडिकल कालेज में लगाये जाने वाले स्टॉलों को लेकर जगह का जायजा लिया। बुधवार को दोपहर में पहुंचे सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, डीपीएम मोहम्मद आरिफ ने मेडिकल कालेज परिसर में लगाने वाले विभिन्न स्टॉल को लेकर स्थान चिन्हित करने को लेकर सीएमएस डा. एस चंद्रा से विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण के दौरान योगाचार्य अनुपम सक्सेना, जिला क्षयरोग केन्द्र से आशीष पाराशरी, विशाल मौजूद रहे।

हिंदी ह...