शामली, अगस्त 5 -- भाजपा नेता ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की है। सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल चौहान ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान अनिल चौहान ने जनपद शामली की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने जिले और कैराना क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक सुधार कराए जाने की मांग की। साथ ही, उपमुख्यमंत्री को शामली जनपद आगमन का न्यौता दिया। वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कैराना क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्रह्मचारी महाराज एवं कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...