लखनऊ, दिसम्बर 11 -- खुद को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का प्रतिनिधि बताकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुंचे संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। गौतमपल्ली स्थित डिप्टी सीएम के आवास की सतर्कता टीम ने जब तहकीकात की तो पता चला कि आरोपी का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष से कोई संबंध नहीं है। डिप्टी सीएम के सूचना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी गौतमबुद्ध नगर दादरी थाना क्षेत्र के होड़ी बछेड़ी गांव का निवासी दशरथ पाल है। रतन सिंह ने बताया कि दशरथ पाल नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ तथा लखनऊ जैसे कई स्थानों पर फ्रॉड कर चुका है। उप मुख्यमंत्री ने बिना देरी किए सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उप मुख्यमंत्री ने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को घ...