छपरा, सितम्बर 13 -- दाउदपुर (मांझी)। अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा किया जाएगा। दाउदपुर सरकारी अस्पताल के सामने स्थापित की गई इस प्रतिमा का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। प्रतिमा अनावरण को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर वॉटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया गया है। हजारों की संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण और सम्मानित अतिथि इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकें। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आगमन को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल के समीप अस्थायी हेलीपैड भी बनाया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह होंगे, जबकि...