मुंगेर, दिसम्बर 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। 28 दिसंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हवेली खड़गपुर आगमन को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल सहित हवेली खड़गपुर झील पर भी पर्यटन विभाग की ओर से किए जा रहे कार्य में तेजी आ गई है। एक तरफ अस्पताल क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई के बीच रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। वहीं हवेली खड़गपुर झील मार्ग का कालीकरण कार्य के साथ आईबी तक पहुंचने वाले पथ की भी कालीकरण सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। सड़क निर्माण की रफ्तार तेज है। 25 दिसंबर को बड़ा दिन पर हवेली खड़गपुर झील आने वाले लोगों को आईबी से नीचे प्रवेश द्वार तक सड़क के कालीकरण किए जाने से थोड़ी परेशानी हुई लेकिन सैलानी पैदल ही प्रवेश द्वार और नीचे बने पार्किंग में अपनी बाइक और गाड़ी खड़ी कर ऊपर झील का दीदार करने जाते रहे। पार्किंग ...