मुंगेर, दिसम्बर 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। डिप्टी सीएम सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार की पूर्वाह्न 11 बजे खैरा गांव पहुंचेंगे। हवेली खड़गपुर झील पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सचिवों के साथ बैठक करेंगे। खैरा में स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे खैरा गांव से सड़क मार्ग द्वारा 12:40 बजे अनुमंडल अस्पताल, हवेली खड़गपुर पहुंचेंगे। जहां अस्पताल की विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर जानकारी लेंगे। 1:40 बजे अस्पताल से प्रस्थान करने के उपरांत दोपहर 2 बजे हवेली खड़गपुर झील निरीक्षण भवन पहुंचकर झील के विकास से संबंधित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव सहित...