लखीसराय, जुलाई 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अशोकधाम मंदिर का क्षेत्र सांस्कृतिक एवं धार्मिक रूप से समृद्ध है। सरकार के द्वारा भी इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। नालंदा ज्ञान की धरती है तो लखीसराय सांस्कृतिक व सांस्कृतिक क्षेत्र है। सरकार के द्वारा अशोकधाम क्षेत्र में संग्रहालय का निर्माण कराया गया है। अशोकधाम के पास ही कलाकारों के लिए अटल कला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा डीएम को तारामंडल एवं ईएसआई अस्पताल के लिए अशोकधाम क्षेत्र में जमीन तलाशने को लेकर निर्देश दिया गया है। उक्त बातें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अशोकधाम में श्रावणी मेला उद्घाटन के दौरान कही गई। शुक्रवार को सावन मेले का उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमा...