छपरा, सितम्बर 15 -- छपरा, एक संवाददाता। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा व पूर्वी डिप्टी सीएम सह मंत्री रेणु देवी 18 को छपरा विधानसभा सम्मेलन में शिरकत करेंगी। सम्मेलन फकुली के खेल मैदान में होगा। एनडीए की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी पार्टियों के जिला अध्यक्षों ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की। जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि इस सम्मेलन में सांसद डॉ आलोक सुमन समेत पार्टी के जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। आरएल एम के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से संकल्पित है। हमके जिला अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, महामंत्री धमेंद्र कुमार साह, अर्धेंदु शेखर, ...