निज प्रतिनिधि, नवम्बर 28 -- बिहार के दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनने और पांचवीं बार लखीसराय के विधायक चुने के बाद शुक्रवार को जब विजय कुमार सिन्हा पहली बार बड़हिया पहुंचे तो समर्थकों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। इसी बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बताया जा रहा था कि उनके आने की खुशी में समर्थक राइफल से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी की जाने लगी, लेकिन सच कुछ और बताया गया। पता चला कि क्षेत्र के दो युवक जिनके पास चिड़ीमार बंदूक है, भाजपा समर्थकों ने उन्हें बुलाकर उनसे पटाखे छोड़कर खुशी मनाई। शहर में जुलूस निकाला गया, जिसमें आगे-आगे चल रहे दोनों युवकों ने बंदूक में पटाखे भरकर कई बार फायरिंग की। बड़हिया के स्थानीय लोग बताते हैं कि क्षेत्र में यह परंपरा है कि कोई मन्नत पूरी हो या खुशी का मौ...