कन्नौज, अक्टूबर 9 -- कन्नौज। जिले के ठठिया ब्लॉक स्थित खैरनगर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। वे राज्य सरकार के मंत्री असीम अरुण के पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने खैरनगर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान दवाओं की उपलब्धता और ड्रग लिस्ट न लगे को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई l शुभारंभ के बाद डिप्टी सीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में खामियों को लेकर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता से पूछा कि अस्पताल में जो दवाएं उपलब्ध हैं उनकी लिस्ट क्यों नहीं हैं l यही नहीं सीएमओ से दवाओं की उपलब्धता पर सवाल किया तो उन्होंने कुछ दवाओं की कमी बताई l इसपर उन्होंने सीएमओ क...