बरेली, जून 6 -- बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिल में हादसा हो गया। काफिले में शामिल सीएमओ की गाड़ी से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। इसमें एक युवक की हालत गंभीर है। निजी अस्पताल के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा के घर उनके पिता की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। डॉ. राघवेंद्र शर्मा के पिता की मौत पिछले दिनों हुई थी। शुक्रवार को उनकी तेरहवीं थी। दोपहर करीब दो बजे विधायक के घर से लौटने के दौरान डिप्टी सीएम के काफिले को गुजारने के लिए पुलिस ने सड़क पर वाहनों का आवागमन रोक दिया था। उसी दौरान करगैना चौकी के पास वेदपाल और यशपाल बाइक लेकर सड़क ...