बरेली, सितम्बर 21 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में नमो मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम शनिवार रात बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार सुबह साढ़े छह बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में नमो मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मैराथन की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। स्टेडियम में एक एलईडी भी लगाई गई है, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन को लाइव दिखाया जाएगा। पांच किलोमीटर के इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे। मैराथन में प्रथम...