लखनऊ, मई 27 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार दोपहर अचानक बलरामपुर अस्पताल पहुंच गए। वह सीधे अस्पताल के निदेशक के कार्यालय गए। वहां करीब आधे घंटे तक अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। निदेशक को दवा वितरण व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही मरीजों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को दूर करने को भी अधिकारियों से कहा। उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मिल रही शिकायतों पर नाराजगी जताई। मेडिसिन विभाग व ईएनटी के एक डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। डिप्टी सीएम ने मरीजों को बाहर से लिखी जा रही दवाओं के बारे में काफी नाराजगी जाहिर की। मेडिसिन विभाग के एक और ईएनटी विभाग के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल की व्यवस्था काफी अलर्ट हो गई। दोपहर दो बजे के बाद कई डॉक्टर...