सुल्तानपुर, मई 19 -- सुलतानपुर, संवाददाता। सहकारी बैंक के डायरेक्टर कृष्ण नारायण तिवारी उर्फ किन्नू तिवारी की अगुवाई में ब्राह्मण समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, अखिलेश यादव के खिलाफ नारे लगाए। कलेक्ट्रेट के सामने अखिलेश यादव का पुतला फूंका। यह कार्रवाई समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के एक्स एकाउंट से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को लेकर दिए गए विवादित व आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में की गई। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर किन्नू तिवारी ने कहा ब्राह्मण, समाज का प्रबुद्ध वर्ग हैं। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा, यह समाजवादी पार्टी के लिए ताबूत की कील साबित होंगी। सपा को इसका अंजाम 2027 चुनाव में भुगतना पड़ेगा। प्...