कुशीनगर, सितम्बर 10 -- कुशीनगर। डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कुशीनगर जिले के उत्तरी छोर पर बसे खड्डा रेता क्षेत्र के शिवपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती नहीं होने के कारण आमजन को स्वास्थ्य उपचार में आ रही दिक्कतों को संज्ञान में लेते हुए इस प्रकरण की जांच कर प्रवाही कार्यवाही किए जाने हेतु महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देशित किया है। खड्डा रेता क्षेत्र के नदी उस पार शिवपुर, मरिचहवा, हरिहरपुर, नारायनपुर सहित आदि गांव पड़ता है।इन गांवों में लगभग 25 हजार की आबादी निवास करती है। रेता वासियों को प्रत्येक वर्ष बाढ की त्रासदी झेलनी पड़ती है। इन गांवों में जाने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं होने से लोगों को बिहार के उबड़ खाबड़ सड़क से खड्डा इलाज कराने आना पड़ता है। रेता वासियों को इस दुश...