गया, दिसम्बर 19 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को विष्णुपद मंदिर और शक्ति पीठ मां मंगलागौरी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। पूजा-अर्चना के दौरान उपमुख्यमंत्री ने राज्य की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। दर्शन-पूजन के बाद वे आशा सिंह मोहल्ला पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा नेता और ब्राह्मण भूमिहार एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के परिजनों से मुलाकात की। गौरतलब है कि करीब दस दिन पहले झारखंड के देवघर में आशुतोष कुमार के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है, जिससे परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों से मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव न्याय का भरोसा द...