बुलंदशहर, अगस्त 5 -- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला महिला अस्पताल पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों ने उनको सलामी दी। उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां एनआइसीयू वार्ड का निरीक्षण कर मरीज और स्टाफ से जानकारी कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां महिला मरीजों से पूछा दवा मिल रही है या नहीं। इलाज की सुविधा के बारे में भी जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने सीएमओ कार्यालय सभागार पहुंचकर विभागीय योजना, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा के कार्यों की प्रगति की अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। यहां डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डा.मनीषा जिंदल, सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे और डिप्टी सीएमओ डा. हरेंद्र बंसल समेत स्वास्थ्य अफसरों से सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी और रिक्त पदों के...