लखीसराय, मई 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला युवा फुटबॉल एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को केआरके मैदान में स्व बालदेव सिंह के नाम से अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट बिहार के कटिहार और पश्चिम बंगाल के खड़गपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व डीएम मिथिलेश मिश्र ने स्व. बालदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित उपरांत बैलून उड़ाकर, फुटबाल खेलकर, टॉस उछलाकर किया। इस दौरान खिलाड़ियों के स्वागत में फुलझड़ी और पटाखों के साथ मैच का शुभारंभ किया। खड़गपुर की टीम रेड टी-शर्ट में उतरी, जबकि कटिहार की टीम ग्रीन टी-शर्ट में मैदान पर दिखाई दी। नवल कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट 18 मई तक चलेगा। सभी मुकाबले नॉक आउट प्रारूप में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें हर दिन नई टीमें अपनी चुनौती पेश करेंगी। मैच 90 मिनट का खेला गया, जिसमें दो...