प्रयागराज, जनवरी 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। रिंग रोड फेज एक के दूसरे चरण में नीबी कला से सरस्वती हाईटेक सिटी के बीच 3100 मीटर लंबाई के सिक्स लेन पुल का निरीक्षण करने बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। डिप्टी सीएम ने पहले तो पुल की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली, फिर उन्होंने एनएचएआई प्रयागराज के परियोजना निदेशक सिद्धार्थ सिंह से पूछा कि कब तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, तब निदेशक बोले सर दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा। निदेशक ने बताया कि इसका निर्माण कार्य जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित था लेकिन महाकुम्भ के दौरान कार्य को रोकना पड़ा था। फिर बारिश के मौसम तीन महीने तक कार्य ठप पड़ा था। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। निर्माण में गुणवत्ता मानकों के अनुरूप क...