झांसी, नवम्बर 17 -- राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्ता की जन्मस्थली चिरगांव सोमवार को खुशी से झूम उठी। भाजपा के बैनर तले विधानसभा क्षेत्रवार हुई एकता यात्रा का आगाज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया। वह करीब छह किमी यात्रा में साथ रहे। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त कॉलेज उप मुख्यमंत्री सवा दो बजे के करीब पहुंचे। उनहोंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मौके पर निकाली जा रहे यूनिट मार्च एकता यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा का आगाज होते चिरगांववासी यात्रा में शामिल हो गए। जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। राष्ट्रकवि स्कूल से प्रारंभ होकर चिरगांव रामनगर तिराहा, पहाड़ी चुंगी, पहाड़ी गांव होते हुए महेबा पहुंची। जहां यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। वह हाथों में तिरंग लेकर चल रहे थे। भ...