सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को सीएमओ के अधीन कार्यरत चिकित्सक को बर्खास्त कर दिया है। डिप्टी सीएम चिकित्सक के बिना सूचना अनुपस्थित रहने के प्रकरण का संज्ञान लेकर एक माह का नोटिस निर्गत कर कार्यवाही की संस्तुति की है। डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर के अधीन तैनात चिकित्सक को भी अनाधिकृत रूप से बिना सूचना अनुपस्थित रहने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लिया गया है। चिकित्सक को एक माह का नोटिस निर्गत कर बर्खास्त किए जाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...