फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को रिश्तेदार बताकर एक पुरोहित ने नौकरी का झांसा देकर तीन लोगों से 44 लाख रुपये ठग लिए। आयोग में नौकरी दिलाने के नाम पर पुरोहित ने बेटे के खाते में पैसे ट्रांसफर कराए। सालों इंतजार के बाद नौकरी नहीं मिलने पर भुक्तभोगी ने रकम वापसी की बात तो उन्हें धमकी देकर भगाते हुए फर्जी मुकदमे में जेल भेजवाने की धमकी दी। भुक्तभोगियों ने सीएम पोर्टल पर मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की है। शहर के रेलवे अंडरपास के करीब रहने वाले एक पुरोहित का ललौली थाने के हिंतापुर निवासी रामसेवक सिंह परिवार के यहां आना जाना था। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को रिश्तेदार बताया। ऊंची पकड़ होने की बात कर रामसेवक सिंह के बेरोजगार बेटे धीरू को नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। आयोग में मजबूत पकड़ होने की बात कह उन्होंन...