उन्नाव, जनवरी 11 -- गंजमुरादाबाद। लोकतंत्र सेनानी के जन्मशताब्दी समारोह कार्यक्रम सोमवार को होगा। जिसमें डिप्टी सीएम के पहुंचने के संभावित कार्यक्रम को लेकर एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के पिता लोकतंत्र सेनानी परशुराम कटियार का जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में होने वाले कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा व संघ के बड़े नेताओं की शिरकत हो सकती है। वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए रविवार शाम एसएसपी जयप्रकाश सिंह, एडीएम सुशील कुमार, एएसपी दक्षिणी प्रेम चंद, एसडीएम ब्रजमोहन शुक्ला, सीओ संतोष सिंह, इंस्पेक्टर अखिलेश चंद पांडेय आदि कार्यक्रम स्थल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्...