आजमगढ़, जनवरी 23 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुवार को शहर से सटे शाहगढ़ में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जाने के लिए ट्रैफिक रोकने पर एक शख्स भड़क गया। वह व्यवस्था पर सवाल करते हुए खरी-खोटी सुनाने लगा। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता रहा। हालांकि 'हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में यह दिख रहा है कि पुलिस ने आजमगढ़-मऊ हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक रखा है। इस दौरान एक शख्स वहां खड़े पुलिसकर्मियों के पास पहुंचता है। वह कहने लगता है कि क्यों ट्रैफिक रोका गया है। पुलिस के मंत्री का नाम लेने पर वह भड़क जाता है। वीडियो में वह कह रहा है कि मंत्री हमारी सहूलियत के लिए हैं या दुर्दशा के लिए। मंत्री हमसे हैं, हम मंत्री से नहीं हैं। ट्रैफिक र...