रायबरेली, अगस्त 18 -- जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव में जन्माष्टमी के दिन हुई थी मारपीट पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया रायबरेली, संवाददाता। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार के साथ जन्माष्टमी के दिन मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का दबिश दे रही है। जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव के रहने वाले हरिशंकर मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार हैं। 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन डिप्टी सीएम के रिश्तेदार से यहां एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने प्रतापगढ़ जनपद के पचीसा असोगी के रहने वाले अमित कुमार मौर्य पुत्र विजय कुमार मौर्य अपने भतीजे अनिकेत मौर्य के साथ पिछवा...