मुरादाबाद, जुलाई 30 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को मंडलीय जिला अस्पताल पहुंचना था, लेकिन, ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम बदल गया। उनके दौरे के बहाने अस्पताल में मरीजों को काफी बेहतर देखभाल और इलाज की सहूलियत मिल गई। अस्पताल में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ निर्धारित यूनिफार्म पहने हुए अपनी ड्यूटी पर लगातार मुस्तैद नजर आया। सभी डॉक्टर व कर्मचारी निर्धारित जगह पर ड्यूटी तत्परता से निभाते नजर आए। इमरजेंसी के गेट पर पहुंचे घायलों व गंभीर मरीजों को बेड तक पहुंचने के लिए स्ट्रेचर की सहूलियत पलक झपकते मिली। अस्पताल परिसर में विशेष रूप से साफ-सफाई कराई गई। वार्डों में बेड पर साफ सुथरी चादरें बिछी नजर आईं। सीएमएस डॉ.संगीता गुप्ता, चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार, चीफ फार्मासिस्ट संदीप बडोला आदि लगातार राउंड लेकर सभी व्यवस्थाओं...