कुशीनगर, मई 4 -- छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत छितौनी के श्री बुलहवा बाबा से एनएच 28बी को जोड़ने वाले वर्षों पुराने बाढ़ में विलिन हो चुके बन्धे के निर्माण को लेकर आखिरकार प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजकर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। इसी क्रम में शनिवार को पीडब्ल्यूडी के जेई संतोष कुमार अपने सहायक मेठ राजेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। जेई ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। बड़ी गण्डक (नारायणी) नदी में आने वाली बाढ़ से नगर पंचायत छितौनी और आसपास के गांवों को भारी तबाही का सामना करना पड़ता था। बाढ़ के कारण सैकड़ों एकड़ फसलें नष्ट हो जाती थीं। इस समस्या को लेकर नगर पंचायत छितौनी के प्रबुद्धवर्...